उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के सख्त निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए छापों में कुल चार नशा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौला पुल रोड के पास कुमाऊनी महफिल के आगे चेकिंग के दौरान पुलिस ने देव सिंह (39) पुत्र मोहन सिंह निवासी पटरानी खन्स्यू को ई-रिक्शा में 7 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया। कुल 336 पव्वे शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 90/25, धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप और कांस्टेबल गोपाल कोहली की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें -  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड अब प्रमुख ई-कॉमर्स और होटलों में उपलब्ध

कोतवाली रामनगर पुलिस ने नशामुक्त अभियान के तहत सुमित वर्मा (35) पुत्र अरविंद वर्मा निवासी ख्य्याम बार रामनगर और आनंद (36) पुत्र भीमराम निवासी पनौली रानीखेत को कुल तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग और मैजिक मूवमेंट शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना हाजा में FIR नंबर 265/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें -  चम्पावतः सुरक्षा के लिए रात में वाहनों की आवाजाही पर रोक, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बेतालघाट थाना पुलिस ने त्रिलोक चंद्र (45) पुत्र स्व. विशन राम निवासी दनखौरी को घिरौली पुल के पास 98 टेट्रा पैक अवैध मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक हरिराम, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह और होमगार्ड सतीश चंद्र शामिल थे।

एसएसपी नैनीताल ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस नशामुक्त नैनीताल के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है और ऐसे तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः खाई में समाई अनियंत्रित कार, तीन की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group