उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसा: पेड़ गिरने से चलती मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

पिपली के पास एक चलती मैक्स वाहन पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिर गया। वाहन में उस समय छह से सात यात्री सवार थे। हादसा इतना अचानक और तेज था कि यात्रियों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें -  हर हार के बाद नया बहाना ढूंढती है कांग्रेस — धामी ने किया तीखा प्रहार

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और 108 आपातकालीन सेवा तत्काल मौके पर पहुंची। सभी घायलों को रेस्क्यू कर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रोपवे का नया युग, केदारनाथ-हेमकुंड साहिब की यात्रा होगी पहले से आसान!

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग से रिपोर्ट तलब की है और पेड़ों की नियमित जांच व ट्रिमिंग को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  PM पोषण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मची खलबली, अब एसआई खोलेगी रहस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group