उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन से अफरा-तफरी, कई यात्रियों के दबने की आशंका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। भारी बारिश के बीच प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार दोपहर यमुनोत्री धाम को जाने वाले जानकीचट्टी-पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास अचानक पहाड़ दरक गया, जिससे भारी मलबा रास्ते पर आ गया।

इस हादसे के समय कई यात्री मार्ग पर मौजूद थे और उनमें से कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक यात्री को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जानकीचट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -   जंगल का रोमांच रुका! कॉर्बेट में सफारी पर ब्रेक, मौसम बना विलेन

जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एहतियातन यात्रा मार्ग पर फिलहाल आवाजाही रोक दी गई है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मौसम साफ होने तक यात्रा मार्ग पर जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रात्रि गश्त के दौरान बवाल, पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group