उत्तराखण्डक्राइमसुसाइड

होटल के कमरे में ठहरे अधेड़ की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां एक अधेड़ का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चिंकूड़ा, पटगलिया महरा गांव निवासी 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी बीती शाम यहां रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक होटल के कमरे में ठहरा था। बुधवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला को स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

यह भी पढ़ें -  बादल फटने से 15 किमी में तबाही, सीएम बोले – पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी

इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। कोतवाल हरेंद्र चैधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर राधाकृष्ण का शव पड़ा मिला। उसके जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक जल संस्थान में कार्यरत था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  बढ़ेगी मुश्किलें: देहरादून से पिथौरागढ़ तक भारी बारिश की चेतावनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24