उत्तराखण्डहल्द्वानी

जी-20 को लेकर व्यवस्थाएं जिम्मेदारी के साथ बनाएं अधिकारीः डीएम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। इस वर्ष जी-20 देशों के कार्यक्रम की मेजबानी भारतवर्ष कर रहा है, जिसके सम्पूर्ण देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में जी-20 के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने कैम्प कार्यालय में रेखीय विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ  बैठक आयोजित करते हुए तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  आदेशों की अवहेलना पर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को जारी किया अवमानना नोटिस

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों एमडीडीए, विद्युत, पेयजल,जल संस्थान नगर निगम ऋषिकेश एवं देहरादून, वन विभाग, पुलिस, परिवहन, लो.नि.वि, राजस्व, कृषि,उद्यान,सूचना, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों को समझाते हुए अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमण्ीा त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत सहित विद्युत, लो.नि.वि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी की शिकायत पर प्रशासन के छापे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24