उत्तराखण्डनई दिल्लीराष्ट्रीय

कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: कुपवाड़ा और राजौरी में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढ़ेर

ख़बर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा और राजौरी जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। माछिल में दो और तंगधार में एक आतंकी ढेर किया गया है।

 कुपवाड़ा में मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसके साथ ही, राजौरी जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर रखा है और इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाकों में 28 अगस्त की देर रात शुरू हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- आईएएस अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त की रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्रों में एक तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग 11.45 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बुधवार रात सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। यह प्रयास विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से किया गया था। सूचना मिली थी कि आतंकवादियों का ग्रुप एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है। इस पर एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी थी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- भूस्खलन में पांच लोगों की मौत, तीन घायल

देर रात खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जब जवानों ने ललकारा, तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर घुसपैठ करने में सफल न हो सकें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस वजह से टल गई धामी मंत्रीमंडल की बैठक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group