उत्तराखण्डमौतहल्द्वानी

पाल परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़- प्रमुख उद्योग पति महेश पाल का निधन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राज्य में अग्रणी उद्योगपतियों में शामिल प्रमुख उद्योगपति और बरेली रोड़ स्थित पाल स्टोन क्रेशर, पाल एलॉय के मालिक महेश पाल का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे और लम्बी बीमारी के बाद शुक्रवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

हल्द्वानी के बृज बिहार निवासी महेश पाल का जन्म 8 अगस्त 1956 को हल्द्वानी शहर में हुआ था। वह पाल परिवार के सात भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे, वह अपने पीछे तीन बेटों और पत्नी को छोड़कर चले गए हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शुक्रवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच जायेगा, कल शनिवार सुबह 9 बजे राजपुरा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ा समितियों का गठन करेगी भाजपा

बता दें की पाल परिवार के लिए नवम्बर का महीना बेहद दु:खद बीता है, पिछले दिनों पांच नवम्बर को महेश पाल के बड़े भाई बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रहे रमेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, 20 दिनों के भीतर अब पाल स्टोन क्रेशर के मालिक और उनके छोटे भाई महेश पाल भी परिवार को छोड़कर चले गए, एक ही महीने के भीतर दो भाइयों के निधन से पाल ग्रुप सहित शहर में  में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों ही भाई बहुत मिलनसार थे

यह भी पढ़ें -  पंचायत निर्वाचन नामावली का संशोधन विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24