उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

विवाह समारोह से दुल्हन की बहन को उठाकर की दरिंदगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। यहां पुलभट्टा थाना पुलिस ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले दुराचार करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

विगत 3 अप्रैल को पीड़ित परिजनों ने पुलभट्टा पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन पर्वतीय राज्यों में होगी बारिश

घटना के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में विगत 27 मार्च को एक युवती का विवाह समारोह आयोजित हुआ था। आरोप है कि विवाह कार्यक्रम के दौरान दोनों आरोपियों ने दुल्हन की नाबालिग बहन का बारात घर से देर रात को अपहरण कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुराचार करने के बाद सुबह तड़के उसे घर के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी गजेंद्र सिंह और उसके दोस्त कमल सिंह को घटना में प्रयुक्त जीप के साथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शासन ने किए इन आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले

सीओ शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  प्लास्टिक की बोतल को बार कोड से स्कैन कर मिलेगा डिजिटल पेमेंट, सीएम ने किया शुभारंभ
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24