उत्तराखण्डक्राइमडवलपमेंटहल्द्वानी

ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ले जाई जा रही थी नहर कवरिंग क्षेत्र की मिट्टी, पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम के बगल से नवाबी रोड को जोडऩे वाली नहर कवरिंग क्षेत्र में गुरुवार तडक़े मिट्टी मलवा उठा रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया। सूचना पर सिंचाई विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

सिंचाई विभाग के एई के अनुसार इस मामले में ठेकेदार की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है। साथ ही ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।सिंचाई विभाग की ओर से इन दिनों नहर कवरिंग का काम किया जा रहा है। एई नवीन पांडे ने बताया कि गुरुवार सुबह नहर कवरिंग क्षेत्र में पड़ा मलवा वाहन में भरकर ले जाने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, गैर हाजिर मिले कर्मचारी 

मामले से सिटी मजिस्ट्रेट को भी अवगत कराया गया। बाद में पुलिस ने मलवा ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। एई के अनुसार ठेकेदार देवेश तिवारी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं वार्ड-11 के पार्षद रवि जोशी ने कहा कि नहर कवरिंग क्षेत्र से मलवा आदि चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह जब मौके पर पहुंचे तो वहां से मजदूर आदि भाग निकले।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर ट्राली खाई में समाई, एक की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24