उत्तराखण्डरामनगरसोशल

नन्हे छात्रों ने समझी कोतवाली पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली 

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के उदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल पाटकोट के नौनिहाल आज रामनगर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से जाना। इस दौरान बच्चों ने अभिलेख पक्ष और हवालात का निरीक्षण किया और कोतवाल अरुण कुमार सैनी से कानून और सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका कोतवाल ने सहजता से जवाब दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बच्चों को दी कानूनी जानकारी और कहा कि स्कूल में ध्यानपूर्वक पढ़ाई करें और यदि कभी अप्रिय घटना का सामना हो, तो तुरंत 112 पर सूचना दें। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि अगर स्कूल में किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे तुरंत अपने अध्यापकों और परिजनों को सूचित करें।

यह भी पढ़ें -  फांसी के फंदे में झूल ड्राइवर ने लगाया मौत को गले

कोतवाल ने सुरक्षा को लेकर बच्चों और स्कूल स्टाफ को महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि इस पहल से बच्चों को कानून की बुनियादी समझ मिली है, साथ ही पुलिस के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: समर्पित शिक्षकों को बिना आवेदन शैलेश मटियानी पुरस्कार देने का निर्णय

बच्चों ने पुलिस की कार्यशैली और साहसिक कार्यों को सराहा। उनके मासूम सवालों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता ने यह मुलाकात बेहद प्रेरणादायक बना दी। इस तरह की मुलाकात बच्चों के भविष्य के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम साबित होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group