उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

राहुल को लेकर नेता प्रतिपक्ष हुए भाजपा पर हमलावर, लगाए यह आरोप

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि भाजपा लगातार विभिन्न संगठनों का दुरुपयोग करती आई है। इतना ही नहीं यह पार्टी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर और अपील प्रक्रिया में होने के दौरान कार्रवाई निर्ममता से ओतप्रोत राजनीति है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है।

यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विदेश में बोले थे कि प्रजातंत्र कमजोर हो रहा है। उसका जीता जागता उदाहरण कुछ हफ्ते बाद हिंदुस्तान में देखने को मिल रहा है। जब न्यायालय की प्रक्रिया चल रही है और संविधान यह कहता है कि किसी भी व्यक्ति को अपील करने का अवसर मिलना चाहिए और अदालत ने दिया भी है, तो इतनी जल्दबाजी क्यों।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अलर्ट मोड पर! बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता, मुर्गी-अंडे बैन

उन्होंने कहा कि सूरत की अदालत ने फैसला दिया और दो साल की सजा सुनाई गई। उसमें जमानत भी मिली और एक महीने की अपील करने का वक्त भी दिया। लेकिन आज राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि‌ भाजपा अपनी गलत नीतियों की वजह से देश में विरोधियों की आवाज को दबाने लगी है, ताकि कोई भी सवाल पूछने वाला ना हो। महंगाई, बेरोजगारी गरीबी और देश की गिर रही आर्थिक स्थिति के ऊपर केंद्र सरकार मौन धारण किए बैठी है।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठग का हाई-टेक जाल: फर्जी ट्रस्ट और ऐप से उड़ाए 44 लाख, गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24