उत्तराखण्डखेलनैनीताल

राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियातल में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, विभिन्न स्पर्धाओं में प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियातल में शुक्रवार को खेल महाकुंभ शुरू हो गया। मुख्य अतिथि अनिल चनौतिया, प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप, दुर्गा दत्त पलडिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रतिभा आर्य प्रथम, बालक वर्ग अंदर 17 में सुरेंद्र कुमार प्रथम, 200 मीटर दौड़ में राजा प्रथम, बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में भूमिका उप्रेती प्रथम स्थान पर रहे। फील्ड स्पर्धाओं में राइका नौकुचियाताल के खिलाड़ियों का बालबाला रहा।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट

टीम स्पर्धाओं में कबड्डी, खो-खो और बालीबाल के मैच हुए। जिसमें जंगलियागांव और नौकुचियाताल के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया।  प्रतियोगिताओं का संचालन प्रदीप कुमार जोशी ने किया। इस दौरान छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निर्देशः पेयजल और सीवर कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group