प्रशासनिक सुधार: राजस्व निरीक्षकों के बड़े तबादले, नई तैनाती भी की गई

उत्तराखंड में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से एक बार फिर प्रशासनिक तबादलों की गई हैं। इसी क्रम में हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पांच राजस्व निरीक्षकों का अंतर-तहसील स्थानांतरण किया है। साथ ही, राजस्व परिषद उत्तराखण्ड द्वारा पदोन्नत किए गए पांच नए राजस्व निरीक्षकों को भी जनपद हरिद्वार में तैनात किया गया है।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार, अनिल गुप्ता और रमेश चन्द्र को तहसील हरिद्वार से तहसील लक्सर स्थानांतरित किया गया है। संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से तहसील भगवानपुर, आदेश कुमार को तहसील रूड़की से तहसील हरिद्वार और ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से तहसील रूड़की स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा, राजस्व परिषद उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षकों (लेखपालों) को पदोन्नति दी गई है। इनमें से तीन को उधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में तैनात किया गया है, जबकि पाँच नए निरीक्षकों की नियुक्ति हरिद्वार जनपद में की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानांतरण और तैनाती आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करें, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके और जनता को समय पर सेवाएं मिल सकें।








