उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

भीमताल में शराब दुकान का बड़ा खुलासा: एमआरपी से दोगुना वसूली का खेल पकड़ा!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (अर्थात निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूली) की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में ऐसी ही एक शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक राशि वसूले जाने की पुष्टि हुई। साथ ही, कार्ड (स्वाइप मशीन) के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। दुकान का स्टॉक रजिस्टर भी अद्यतन नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें -  मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी को नहीं होने दिया जाएगा मौका, अधिकारी हुए अलर्ट

उपजिलाधिकारी खालिक ने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया और इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित करने की बात कही। इसके अलावा, आबकारी विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित

एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य लेना कानूनन अपराध है और भविष्य में इस तरह की किसी भी शिकायत को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी लाइसेंसधारी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को कार ने मारी टक्कर, 10 घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group