उत्तराखंड में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक का बड़ा आरोप, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिरासत में

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रविवार को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगने के बाद हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस और सीआईयू की टीम ने उन्हें भेल सेक्टर चार स्थित सीआईयू कार्यालय ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान उनके समर्थकों का कार्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दावे दोहराए।
सूत्रों के अनुसार, यूकेएसएसएससी की परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश के 445 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बेरोजगार संघ का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद, सुबह 11:35 बजे, परीक्षा का एक सेट लीक हो गया।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र लीक हुआ है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में दिए गए पेपर और लीक हुए पेपर की तुलना करने पर कई प्रश्न एक जैसे पाए गए हैं, जिससे पेपर की गोपनीयता भंग होने का प्रमाण मिलता है।
इस गंभीर आरोप के बाद, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 22 सितंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में एक बड़ा प्रदर्शन और सचिवालय की ओर कूच करने का ऐलान किया है। साथ ही संघ ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
