उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: वार्ड 60 की जमीन अवैध कब्जे से हुई मुक्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध कब्जों को लेकर एक बार फिर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। नगर निगम, सिंचाई विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने वार्ड 60 स्थित पनचक्की की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई को जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि पहले से ही नगर निगम को पार्क निर्माण के लिए आवंटित थी। अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद अब नगर निगम इस स्थल पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सार्वजनिक पार्क का निर्माण करेगा। इससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और हरित वातावरण का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले में चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में हरित विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और सार्वजनिक स्थलों को पुनः संवारने के प्रयास लगातार जारी हैं। इस कार्रवाई से नगर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार और पर्यावरण सुधार को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   ‘ऑपरेशन रोमियो’ः अराजकता और ड्रंक ड्राइव पर सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नहीं बढ़ेगा बिजली टैरिफ, उपभोक्ताओं को मिली राहत की सांस
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group