उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड के इस इलाके में हुआ भू-स्खलन, एक की मौत, दो गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी में पुराना धरासू और धरासू बैंड के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भूस्खलन होने से बड़े-बडे़ बोल्डर दो पोकलैंड मशीन और डंपर के ऊपर गिर गए। सड़क पर खड़े डंपर चालक और ठेकेदार मलबे में दब गए और पत्थर लगने से साइड इंचार्ज खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियोः कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, मनचलों को भी सिखाया सबक

जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को सीएससी चिन्यालीसौड़ भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। वहीं चिकित्सकों ने साइड इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट

मृतक का विवरण
सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार। 

घायलों का विवरण
संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश। (ठेकेदार)
महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी। (डंपर चालक)

यह भी पढ़ें -   शादी समारोह में आए युवक की कार से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24