उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादूनहल्द्वानी

लालकुआं विधायक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, क्षेत्र की इन समस्याओं से कराया अवगत

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। लालकुआं से भाजपा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में जानवरों के लिए हो रही भूसे की कमी को देखते हुए प्रदेश से बाहर भूसा निर्यात करने पर रोक लगाने की मांग उठाई।

विधायक डॉ बिष्ट ने मुख्यमंत्री के सामने काश्तकारों के साथ ही अन्य समस्याओं को भी उठाया। कहा कि प्रदेश में जानवरों हेतु भूसे के संकट को देखते हुए उत्तराखंड से बाहर भूसा भेजे जाने पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। साथ ही  पेपर मिलों के भूसा खरीदने पर रोक लगाने की मांग भी उठाई। इंदिरानगर से निकलने वाले गंदे नाले को डायवर्ट करने की जो योजना स्वीकृत हुई है उसके लिए धन आवंटन कराने की मांग भी उठाई।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने नशा तस्करी और अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया

विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि लालकुआं विधान‌सभा के 55 नलकूपों में स्टेबलाइ‌जर लगाने हेतु स्वीकृत योजना हेतु धन आवंटन किया जाए। साथ ही काठगोदाम के पास क्षतिग्रस्त गौलापार क्षेत्र की मुख्य सिचाई नहर के पुर्ननिर्माण की स्वीकृत योजना हेतु धन राशि आवंटित की जाए। कहा कि दुबालबेडा और चोरगलिया हेतु स्वीकृत बाढ सुरक्षा योजना हेतु धन आवंटित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:  कुख्यात गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मीगिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24