पर्यटन

लक्षदीप बनेगा टूरिस्ट स्पॉट, मालदीप का विकल्प भी, बजट भाषण में सरकार का बड़ा ऐलान।

ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को संसद में मोदी सरकार ने इस सत्र का छठा और अंतिम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लक्षदीप को एक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने का एलान किया। अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि लक्षदीप अब पूर्ण रूप से विकसित होगा। इसके लिए सरकार अब उसके बुनियादी ढांचे को पूर्ण रूप से बदलेगी। घरेलू पर्यटन के प्रति भारत के लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए लक्षदीप सहित भारत के अन्य द्वीप समूहों को भी नजर में रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   पर्यटकों के साथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा हल्द्वानी, लगेंगे फूल

इसके लिए पोर्ट कनेक्टिविटी, टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन से संबंधित अन्य सुविधाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इन स्थानों पर बृहद रूप में परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। मालदीव से जारी तनाव के चलते सरकार की यह घोषणा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निर्देश- पर्यटकों की जानकारी के लिए टिफिन टॉप मार्ग में लगाएं साइन ऐज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24