अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम

पर्वतीय इलाकों में लाखों की अफीम खपाने की थी योजना, चैकिंग में पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पुलिस ओर एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अनुपालन में एसओजी/एएनटीएफ व थाना सोमेश्वर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि को कोसी के समीप रानीखेत को जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति विजय पाल,उम्र- 34 वर्ष पुत्र लाला राम निवासी ग्राम भीकमपुर, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली उप्र को 02.03 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री धामी ने की विकास की कई घोषणाएं

बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूपये से अधिक है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह बहेड़ी से अवैध अफीम लाकर बागेश्वर और ग्वालदम की तरफ ऊँचे दामों में बेचने हेतु लाया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबल राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा एवं कांस्टेबल सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  जुड़वा बहनों से छेड़छाड़ के बाद उठवाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24