उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

दशहरा पर्व पर हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए आपके रूट में क्या होगा बदलाव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दशहरे के त्योहार को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली जाएगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए 2 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से दशहरा कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू करने का फैसला किया है। इस दौरान शहर के मुख्य इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और केवल बाईपास मार्गों का उपयोग किया जाएगा।

बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग: रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज, सिटी और सिडकुल बसें टीपी नगर तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा, या तीनपानी-गोला बाईपास-नारीमन तिराहा-तिकोनिया-नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज पहुंचेंगी।

बरेली रोड से आने वाली बसें भी तीनपानी के रास्ते होंडा शोरूम या गोला बाईपास के रास्ते काठगोदाम होते हुए रोडवेज तक आएंगी।

यह भी पढ़ें -  परीक्षा से पहले रात में सेंध, मोबाइल से पेपर आउट – ऐसे खेला गया पूरा गेम

कालाढूंगी रोड से आने वाली बसों को लामाचौड़ से ऊंचापुल, पनचक्की, हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया और नैनीताल बैंक तिराहा से होकर रोडवेज भेजा जाएगा।

रोडवेज स्टेशन से बाहर जाने वाली बसें पूर्वी गेट से निकलकर बाईपास मार्गों से गंतव्य की ओर जाएंगी।

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन: बरेली, रामपुर व कालाढूंगी रोड से आने वाले छोटे वाहन गोला बाईपास, पनचक्की, हाईडिल और नारीमन तिराहा जैसे वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे।

पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन काठगोदाम से नारीमन तिराहा, गोला बाईपास, तीनपानी और ऊंचापुल जैसे मार्गों से शहर से बाहर निकलेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बह गए पुल, टूटी सड़कें, घर तबाह

नैनीताल रोड से शहर की ओर आने वाले वाहन महारानी होटल तिराहा से कुल्यालपुरा और पानी की टंकी तिराहा या नैनीताल बैंक से जेल रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था: दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग ओके होटल के पास स्टेडियम गली, सिन्धी स्वीट्स के बगल में और तहसील परिसर में की गई है।

चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग: कालाढूंगी रोड: पर्वतीय उत्थान मंच, रामपुर रोड: एचएन इंटर कॉलेज, नैनीताल रोड: ठंडी सड़क/वर्कशॉप लाइन, बरेली रोड: लक्ष्मी शिशु मंदिर/गांधी इंटर कॉलेज के पास की गई है। इस दौरान रोडवेज तिराहा, कालाढूंगी तिराहा, ओके होटल तिराहा और सिटी चौक के बीच किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें -  दमुवाढुंगा में नवरात्रि से शुरू होगा GPS सर्वे, जमीनों पर मिलेगा मालिकाना हक

प्रशासन की अपील: दशहरे के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे निजी वाहनों की बजाय अधिक से अधिक पैदल चलें या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, ताकि जाम से बचा जा सके और पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group