उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

गौलापार में गुलदार का शिकार करने के बाद सूरत बेचने जा रहा था खाल, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इस खाल को बेचने के लिए सूरत ले जा रहा था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

शांति व्यवस्था कायम रखने और अवांछित तत्वों की धरपकड़ को लेकर बीती रात चोरगलिया थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर गुलदार की खाल लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस ने एसओजी और वन विभाग की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान जसपुर खोलिया के पास घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को देखकर एक संदिग्ध झाड़ियों में छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में युवक के बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- जयंती पर कांग्रेसियों का चाचा नेहरू के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया, चोरगलिया बताया है। पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तस्कर से जानकारी जुटाई है। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने गुलदार को मांस में जहर मिलाकर मारा और खाल निकाल ली। जिसे बेचने के लिए वह सूरत गुजरात में बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री देवभूमिः एसटीएफ ने लाखों के गांजे के साथ दबोचा तस्कर

165 सेमी लंबी यह गुलदार की खाल 6 माह पुरानी होना बताया गया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम को आईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने पांच हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओ चोरगलिया भगवान सिंह महर, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएसआई तनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल विशेष बाबू, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल राजेश, भानू प्रताप, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी के साथ वन रेंजर घनानन्द चन्याल समेत वन कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, दमकल कर्मियों की तत्परता से टला हादसा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24