उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

केदारनाथ हाईवे फिर बंद, रुद्रप्रयाग में आफत– गौशाला ढही, मवेशी मलबे में दबे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है, जिससे तीर्थयात्री और स्थानीय लोग दोनों ही परेशान हैं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।

रविवार सुबह बांसबाड़ा और काकड़ागाड़ के पास पहाड़ से भारी मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया। एनएच विभाग की मशीनें मौके पर पहुंचकर मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही हैं। फाटा डोलिया देवी के पास मंदाकिनी नदी का कटाव और ऊपर से लगातार हो रहा भूस्खलन राजमार्ग को और अधिक खतरनाक बना रहा है।

यह भी पढ़ें -  बिना लाइसेंस चल रहे ई-रिक्शा होंगे सीज, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

इस बीच, कालीमठ घाटी के चिलोंड गांव में शनिवार रात भारी बारिश की वजह से एक गौशाला ध्वस्त हो गई, जिसमें 6 से 7 मवेशियों के दबने की खबर है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी नुकसान हुआ है और वे डर के माहौल में रह रहे हैं।

जिले में एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण सड़कें भी भूस्खलन के कारण बंद हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्रभावित जगहों पर राहत और मार्ग बहाल करने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें -  राजकीय स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए कदम, अपर निदेशक ने बच्चों से की संवाद

प्राथमिक विद्यालय तालजामण में राहत शिविर स्थापित किया गया है जहां प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पानी और बिजली की व्यवस्था की गई है। हालांकि कुछ घरों में बिजली अब भी बाधित है और संबंधित विभाग इसे दुरुस्त करने में जुटा है।

इधर, ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोर सॉन्ग नदी में बह गया। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने त्वरित रेस्क्यू करते हुए किशोर को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में कल भी स्कूल बंद

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group