उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

कौन बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष? सियासी गणित शुरू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे इस बार बेहद दिलचस्प और रोमांचक रहे। कई सीटों पर नतीजे टॉस और पर्ची से तय हुए, जिससे लोगों में उत्सुकता और बढ़ गई। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भी सियासी ‌गणित लगना शुरू हो गया है।

हल्द्वानी के देवलचौड़ बंदोबस्ती जिला पंचायत सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी किरन नेगी को पांच हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी। यह जीत भाजपा के लिए राहत लेकर आई है, क्योंकि रामड़ी, आनसिंह, पनियाली और गौलापार चोरगलिया आमखेड़ा सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

 पौड़ी जिले में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन कई सीटों पर भाजपा के दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित

लैंसडाउन से भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत की पत्नी नीतू रावत को कांग्रेस की ज्योति पटवाल ने हराया, जबकि खिर्सू में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह को कांग्रेस के चैत सिंह ने शिकस्त दी। कुल मिलाकर पौड़ी जिले में भाजपा समर्थित 18, कांग्रेस समर्थित 16 और निर्दलीय 4 प्रत्याशी विजयी रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी, यह फिलहाल तय नहीं है।

चमोली जिले की बछुवाबाण सीट से भाजपा समर्थित अनीता रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी राधा बिष्ट को 1765 मतों से हराकर जीत हासिल की। वहीं, भल्सों सीट पर निर्दलीय विशम्बरी देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी निर्दलीय शोभा देवी को 310 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी शांति कंडारी यहां तीसरे स्थान पर रहीं।

इन चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियों को जनता का आंशिक समर्थन मिला है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कई सीटों पर मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। अब नजरें जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर टिकी हैं, जिसकी रणनीति के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम में गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जिला पंचायत सदस्य विजेताओं के नाम1 ग्वाड- चैत सिंह (कांग्रेस समर्थित)2 सिगोरी-चंद्र भानु (कांग्रेस समर्थित)3 कठूड-आराधना देवी (कांग्रेस समर्थित)4 धौलकण्डी-रचना बुटोला (भाजपा समर्थित)5 डोभश्रीकोट-अनुज कुमार (भाजपा समर्थित)

6 ल्वाली-जगदीश चंद (निर्दलीय समर्थित)7 थैर- कमला देवी (भाजपा समर्थित)8 गढकोट-सविता देवी (निर्दलीय समर्थित)9 कुल्हाड-महेंद्र राणा (भाजपा समर्थित)10 सुराडी-अर्जुन सिंह (निर्दलीय)11 चांदपुर-विक्रम सिंह बिष्ट (भाजपा समर्थित)12 भादसी- गीता देवी (कांग्रेस समर्थित)13 उमरौली- बचन सिंह (भाजपा समर्थित)14 गुमालगांव- विनोद डबराल (कांग्रेस समर्थित)

15 सीला-सीमा देवी (निर्दलीय समर्थित)16 पठूडअकरा- प्रमीला देवी बलूनी (भाजपा समर्थित)17 टसीला-पूनम (कांग्रेस समर्थित)18 जयहरी-ज्योति पटवाल (कांग्रेस समर्थित)19 सुलमोडी-अरुण कुमार (कांग्रेस समर्थित)20 कर्तिया-पल्लवी देवी (कांग्रेस समर्थित)21 जगदेई- मुन्नी ध्यानि (भाजपा समर्थित)22 अन्द्रोली-नीलम कुमार (भाजपा समर्थित)23 बिलकोट-राहुल सिंह (कांग्रेस समर्थित)24 सीली मल्ली- शांति देवी (भाजपा समर्थित)

यह भी पढ़ें -  डेमोग्राफिक बदलाव पर वार —हल्द्वानी से धामी सरकार का दोहरा एक्शन!

25 बमराडी-राजनी रावत (भाजपा समर्थित)26 बाडाडांडा-अनूप (भाजपा समर्थित)27 नौडी-सीमा चमोली (कांग्रेस समर्थित)28 बडेथ-बुद्धि सिंह (कांग्रेस समर्थित)29 टीला- डॉ शिव चरण (निर्दलीय)30 ब्यासी-वंदना रौथाण ( भाजपा समर्थित)31 भरनौ-अंजलि जोशी (भाजपा समर्थित)32 गडरी- पूनम देवी (कांग्रेस समर्थित)

33 पोखडा- बलवंत सिंह नेगी (भाजपा समर्थित)34 कोटा-दीपिका इष्टवाल (कांग्रेस समर्थित)35 चैधार-आरती (कांग्रेस समर्थित)36 कलुण- भरत रावत (भाजपा समर्थित)37 कालौ- कर्मवीर सिंह भंडारी (कांग्रेस समर्थित)38 खण्डूली-राजेश्वरी देवी (भाजपा समर्थित)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group