इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

केक काटकर मनाया कुविवि का स्थापना दिवस, बांटी मिटाई

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल में कुमाऊं विश्वविधालय का  51वॉ स्थापना  दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस विशेष मौके पर आयोजित  कार्यक्रम में विवि के  कुलपति प्रो. दीवान  सिंह रावत ने परिसर में स्थापित स्वर्गीय ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर  माल्यार्पण कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी। कुलपति प्रो. रावत ने  सभी को कुमाऊं विश्व विद्यालय  की 51वें स्थापना दिवस पर सबको बधाई दी। कुलपति प्रो.रावत ने गुरुजनों व विद्यार्थियों व कर्मियों के साथ केक काटा उसके बाद केक के साथ ही मिष्ठान  वितरण हुआ।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शादी समारोह में फायरिंग के दौरान बच्चे को लगी गोली, मौत

बता दें कि कुमाऊं विश्वविधालय की स्थापना 1 दिसंबर 1973 को हुई  तथा स्वर्गीय प्रो. डीडी पंत विवि के प्रथम कुलपति रहे थे,बीते वर्षों में कुमाऊं विश्वविधालय ने   फेलो ऑफ  नेशनल एकेडमी, पदम विभूषण, पदमश्री,  चीफ सेक्रेटरी, आईएएस, पीसीएस, कई एकेडमिशन दिए  तथा मानव संसाधन को तैयार करने का काम किया जिन्होंने देश की सेवा की।  वर्तमान में भी राज्य  विश्वविधालयों में कुमाऊं विश्वविधालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है । कार्यक्रम के प्रारंभ में  वॉल ऑफ हीरोज में  कुलपति प्रो.रावत ने दीप प्रज्वलन किया तथा वीरों को पुष्प अर्पित किए।

यह भी पढ़ें -  तीर्थ यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, दो गंभीर, बड़ा हादसा टला

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group