कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के पास खम्बे पर मौत बनकर लटक रहे विद्युत तार
सितारगंज। सिडकुल रोड में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के पास शिफ्ट बिजली के खम्बे पर खुले तार लटक रहे है। जिसकी चपेट में आकर कोई भी हादसा हो सकता है। विभागीय अधिकारी गम्भीर समस्या पर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं।
नगरीय क्षेत्र में सिडकुल रोड पर आवासीय छात्रावास है। यहां बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। विद्यालय के नजदीक ही विद्युत पोल खड़ा है। जिसमें खुले हाइटेंशन तार से जुड़ी केबिल लटक रही है। सार्वजनिक स्थान पर विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा क्षेत्र में सुबह-शाम विद्युत कटौती ने उपभोक्ताओं को त्रस्त कर दिया है। सुबह ही शहर व ग्रामीण आंचलों में विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। जिस वजह से लोग स्नान नही कर पा रहे हैं। उनके घरों में पानी आना बंद हो गया है। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। ठंड से बचाने के उपकरण घरों में शोपीश बन गये हैं। विभाग मुख्यालय से रोस्टिंग का बहाना बनाकर इतिश्री कर रहा है। जबकि लोकल में विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता परेशान है। विभाग के एसडीओ राजेंद्र पाठक ने बताया कि मुख्यालय से कटौती की जा रही है।