यहां जालसाज ले स्वर्णकार को इस तरह लगाया लाखों का चूना, मुकदमा
हल्द्वानी। स्वर्णकार ने जेवरात गिरवी रखने और नए जेवरात गिरवी रखने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में लोहरियासाल तल्ला, भगवानपुर रोड में श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाने वाले अजय वर्मा ने कहा है कि उसकी दुकान में कुछ समय पहले बमर सिंह नामक व्यक्ति आया और उसने स्वयं को ब्लॉक चौराहे के पास किराए में रहना बताया। साथ ही उसने उसे भरोसे में लेकर कई बार आभूषण गिरवी रखे और पैसे लौटाकर उन्हें वापस भी ले गया। इस बीच अगस्त माह में उसने उसे अपनी बहन की शादी के लिए 27.5 लाख कीमत के कुछ जेवरातों का ऑर्डर भी उसे दिया। साथ ही उसके पास 19 लॉकेट गिरवी रखकर 16 लाख की रकम के अलावा ऑर्डर के जेवरात भी ले गया। उसके लंबे समय तक वापस न लौटने पर जब उसने इन लॉकेटों की जांच की तो वह नकली निकले। इस पर उसने उक्त सख्श के मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। तब उसे ठगे जाने का आभास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।