उत्तराखण्डहल्द्वानी

बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है। टीम अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त कर रही है। इस बीच बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को गुरूवार को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रही।

नगर में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है। यह मामले लगातार मंडलायुक्त दीपक रावत के दरबार में पहुंच रहे हैं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए आयुक्त दीपक रावत ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवैध निर्माणों को सील करने के निर्देश दिए हुए हैं। साथ ही आयुक्त स्वयं भी नगर में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इधर आयुक्त के निर्देशों के बाद गुरूवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। यहां बता दें कि बीते दिनों लाइन नंबर 8 में मस्जिद के ठीक सामने हुए अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था। जिसमे कुछ लीगों द्वारा पुलिस और सरकारी कार्यों में बाधा डाली, उसके बाद पुलिस के 200 अज्ञात और पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें -  पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आग से मची अफरा-तफरी

गुरुवार को प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण को वहीं से प्राधिकरण की जेसीबी के द्वारा हटाया जा रहा है। बनभूलपुरा में जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 8 व 12 में बने दो अवैध निर्माणों पर जेसीबी एवं मज़दूरों की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है, तथा एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बारिश का कहर, सीएम ने हवाई निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि गत 30 जनवरी को हुई कार्यवाही के क्रम में व कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर आज गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में नुजूल भूमि पर बने दो अवैध निर्माणो की आज टीम के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं। कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, एसएनए गणेश भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, सीओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, सफाई निरीक्षक चतर सिंह, अमोल असवाल, सूरज, दिवाकर, बॉबी, तनवीर आदि लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः गर्मी से मिलेगी निजात, इस दिन से बारिश के आसार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24