उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देपर्वहल्द्वानी

एसएसपी के निर्देश- बकरीद पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बरतें चौकसी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने बकरीद पर्व के दृष्टिगत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, अभिसूचना तथा थाना/चौकी प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की गई। उक्त के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाय। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढाने हेतु निर्देशित किया गया।      पुलिस बल की नियमित गश्त सुनिश्चित की जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आर्य समाज में वेद प्रचार समारोह संपन्न, गूंजे गीता और वेदों के संदेश

सभी को निर्देशित किया कि बकरीद पर्व के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सम्बन्धित सभी छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। नमाज अता किए जाने एवं कुर्बानी को लेकर विवाद उत्पन्न ना हो पाए इस हेतु पूर्व में ही सावधानी बरती जाए।

कुर्बानी खुले स्थानों में ना कराकर निर्धारित स्थानों पर ही कराई जाए तथा नियमों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाय।    प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी के अफवाहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा ऐसे अराजक तत्वों पर कार्यवाही की जाए।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों पर लगातार नजर रखी जाए तथा इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई  जाय।

यह भी पढ़ें -  दहशत के सौदागर दबोचे गए, पुलिस ने तोड़ा हल्द्वानी का कुख्यात गैंग

      सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं मंडल में बारिश से जनजीवन प्रभावित, 71 सड़कें बंद

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24