उत्तराखण्डहल्द्वानी

छात्रों को दी ओडीएल कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आदर्श अध्ययन केंद्र 16000 द्वारा अध्य्यन केंद्र के शिक्षार्थियों के लिए एक प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को ओडीएल कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने मुक्त व दूरस्थ शिक्षा विषय पर अपना व्याख्यान दिया और इसकी उपयोगिता बताई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आर.सी. मिश्र ने शिक्षार्थियों को ओडीएल कार्य प्रणाली के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में प्रोफ़ेसर गिरिजा पांडे द्वारा शिक्षार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन केंद्रों की भूमिका से अवगत कराया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार द्वारा परीक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। प्रवेश अनुभाग के प्रभारी निदेशक डॉ एमएम जोशी द्वारा प्रवेश संबंधी समस्त बारीकियों से शिक्षार्थियों को अवगत कराया गया। डॉ आशुतोष भट्ट ने आईसीटी की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सह समन्वयक द्विजेश उपाध्याय, डॉ राजेश मठपाल ने भी शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर ए. के. नवीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर आदर्श अध्ययन केंद्र के डॉक्टर गौरी नेगी, डॉ मनीषा पंत डॉ प्रदीप पंत, योगेश गुरुरानी, दीपक पंत, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डिगर सिंह, डॉ देवकी सिरोला, डॉ अरविंद भट्ट समेत अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनावः बैलेट पेपर के रंग से चुनावी उम्मीदवारों की पहचान आसान
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24