उत्तराखण्डखेलनैनीताल

तीन ग्लेशियरों में दस दिनों में 120 किमी की यात्रा पूरी कर लौटी भारतीय वायु सेना की टीम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। विंग कमांडर केविन निशांत के नेतृत्व में वायु सेना स्टेशन भवाली की पांच सदस्यीय टीम ने दस दिनों की अवधि में तीन ग्लेशियरों तक कुल 120 किलोमीटर की यात्रा को विपरीत मौसमी परिस्थिति के बावजूद सफलतापूर्वक पूरा किया।

टीम ने फरवरी और मार्च के महीनों में पिंडारी, कफनी और सुंदरधुंगा ग्लेशियरों की ट्रेकिंग की। वायु सेना स्टेशन भोवाली के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन दास द्वारा अभियान को हरी झंडी दिखाई गई। टीम ने अपना ट्रेक बागेश्वर जिले के खाती गाँव में स्थित दाऊ से शुरू किया और लगभग पाँच घंटे में द्वाली पहुँची; ट्रेक दो ग्लेशियरों, अर्थात पिंडारी और कफनी की ओर गया।

यह भी पढ़ें -  न कोई तामझाम, न प्रोटोकॉल— भराड़ीसैंण की सड़कों पर आमजन से जुड़े सीएम धामी

टीम पिंडारी ग्लेशियर (12,000 फीट) पर जीरो पॉइंट के लिए चली और ग्लेशियर पर पहुँचने के बाद, टीम कफनी ग्लेशियर (12,000 फीट) पर चढ़ने के लिए द्वाली आई। यह टीम सफलतापूर्वक कफनी टॉप पर पहुंच गई। एक बार फिर द्वाली आने पर, टीम ने अपने त्रि-ग्लेशियर अभियान को पूरा करने के लिए सुंदरधुंगा ग्लेशियर में बलूनी टॉप (13,000 फीट) के मार्ग को लेने के लिए जटोली के माध्यम से कथलिया तक ट्रेक किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले हिंसक संघर्ष

भारतीय वायु सेना अपने बलों को लड़ने योग्य रखने के लिए ऐसे कठिन ट्रेक को प्रोत्साहित करती है और पहाड़ों में कठिनाइयों से परिचित होने का प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने दिखाई तेवर, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24