उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

हादसाः इस हाईवे पर अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी, दो महिलाओं की गई जान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मसूरी-देहरादून हाईवे पर अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इनमें से 19 को उपचार के लिए देहरादून भेजा गया है। जबकि कुछ मसूरी में भर्ती कराए गए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्‍तराखंड रोडवेज बस में करीब 40 लोग सवार थे।  हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि लगभग 40 लोग बस में सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी। इस बीच अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -  स्कूलों में बच्चों की समय-समय पर कराई जाए काउंसिलिंगः डीएम

आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्‍टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें -  मौसा ने गर्भवती भतीजी से की छेड़छाड़, मारपीट से नवजात की हुई मौत 

बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्‍ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।  

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- 'वेदों में मिलता है मानव बनने का सन्देश'
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24