उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड में भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद पर पांचवीं सूची में इन पर जताया भरोसा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्यभर में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसे देखते हुए सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा में जुटे हुए हैं। इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर रात ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  सफाई का नया मिशन शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े आदेश

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूनम देवी को एक मजबूत और प्रभावशाली प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। भाजपा को उम्मीद है कि पूनम देवी स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ और जनसमर्थन के बूते चुनाव में सफलता दिला सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

पार्टी की रणनीति यह संकेत दे रही है कि वह हर ब्लॉक में स्थानीय चेहरे और जनाधार वाले नेताओं को प्राथमिकता दे रही है, ताकि पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

अब देखना यह होगा कि अन्य दल इस मुकाबले में किस तरह की रणनीति अपनाते हैं और पूनम देवी के मुकाबले किसे मैदान में उतारते हैं। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी मुकाबले की तस्वीर और साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -   महिला पर धारदार हथियार से हमला, पति-पुत्र फरार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group