उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालमौतसोशल

बाघ के हमले में युवती की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, वन विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आदमखोर बाघ का लगातार आतंक जारी है। यह बाघ लगातार इंसानों को निवाला बना रहा है। बीती शाम बाघ के हमले में युवती की मौत के बाद बुधवार को लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मृतका के शव को खुटानी चौराहे पर रखकर जमकर आक्रोश जताया।

बता दें कि भीमताल ब्लॉक की युवती ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम खेत में चारा काट रही थी। बाघ ने युवती पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व में भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी।

यह भी पढ़ें -  गंगा ने छीन लिया सहारा: पत्नी को बचाने कूदा पति, दोनों लापता

युवती की मौत के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने बुधवार को शव खुटानी चौराहे में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। बहरहाल प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां भू-धंसाव से दहशत, दर्जनों घरों में दरारें, विस्थापन शुरू
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24