उत्तराखण्डउधमसिंह नगरतबादला

इस जिले में एसएसपी ने कई कोतवाली व चौकी प्रभारियों के किए तबादले

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर करते हुए एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को रुद्रपुर कोतवाल तैनात किया है। इसके अलावा उपनिरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।

 देर रात एसएसपी ने वाचक पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह को बाजपुर का एसएसआई, एसएसआई बाजपुर गोविंद मेहता को बरहैनी चौकी इंचार्ज, बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट को थाना आईटीआई, दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी डीसीआरबी सुरेन्दर सिंह को दोराहा चौकी इंचार्ज, चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी विजय सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर बनाया है।

यह भी पढ़ें -  मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, हाईवे पर गिरे बोल्डर, प्रशासन सतर्क

एसएसपी ने एसएसआई रुद्रपुर अर्जुन गोस्वामी को चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी, प्रभारी चौकी कटोराताल काशीपुर नवीन बुधानी को रम्पुरा चौकी इंचार्ज रुद्रपुर, रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य को एसएसआई रुद्रपुर, पुलिस लाइन उपनिरीक्षक विपुल जोशी को प्रभारी कटोराताल काशीपुर, रुद्रपुर बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, पतरामपुर से भूपाल राम को काशीपुर कोतवाली, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ जीवन चुफाल को थाना आईटीआई, साइबर सेल से अरविंद बहुगुणा को प्रभारी चौकी आवास विकास रुद्रपुर, आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रिणी चौहान को किच्छा, पुलिस लाइन से सुरेंद्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक बबीता को किच्छा से सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल को सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, धीरेन्द्र परिहार पंतनगर से बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर और उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा है।

यह भी पढ़ें -  कैंची मेले के दौरान बरती जाए विशेष चौकसीः एसएसपी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24