उत्तराखण्डहल्द्वानी

मुखानी में फिर हुई चोरी की वारदात, अब यहां घुसे चोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां चोर आए दिन वारदातों को देने लगे हैं। चोरों ने अब डेंटल क्लीनिक को अपना निशाना बना लिया। दिनदहाड़े क्लीनिक का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व अन्य सामान ले उड़े। मामले में चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा, SOTF ने किया भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार लामाचौड़ में फतेहपुर रोड में डॉ शिवानी डिमरी का डेंटल क्लीनिक है। बताया जाता है कि 15 फरवरी की दोपहर वह क्लीनिक का दरवाजा लॉक कर घर चली गई। इस बीच चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़ दिया और क्लीनिक में रखा नगदी भरा पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया। पर्स में दस हजार की नगदी बताई गई है। इस घटना का पता डॉ ‌शिवानी को तब लगा जब वह शाम को ऑफिस पहुंची। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के उलझे बयान, पुलिस की लापरवाही से हिला केस, आरोपी बरी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24