उत्तराखण्डहल्द्वानी

यहां इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से लाखों का सामान हुआ स्वाहा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में देर रात इलैक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा अधिकांश माल स्वाहा हो चुका था। आग से लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की चोरगलिया रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर रात राहगिरों ने धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना शोरूम स्वामी को दी गई। शोरूम स्वामी ने आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में डीएम पहुंचे खेत में — खुद की धान की कटाई, किसानों संग की खास बातचीत

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक अंदर रखे गीजर, फ्रीज, एलईडी, पंखे, इनवर्टर व इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जलकर स्वाहा हो चुके थे। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 48 लाख की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24