उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

छेड़छाड़ के विरोध में मनचले ने युवती पर चाकू से बोला हमला, घायल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। छेड़छाड़ और पीछा करने का विरोध करने पर युवक ने सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रही युवती का रास्ता रोका और उसने युवती को जमीन पर गिरा उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया। इससे युवती लहूलुहान हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल युवती को पुलिस चौकी ले आई।

जानकारी के अनुसार अटरिया रोड निवासी युवती सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करती है। सोमवार शाम वह ड्यूटी से लौट रही थी। सिडकुल ढाल के नजदीक एक युवक पीछे से आया और बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया। विरोध करने पर युवकने उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत

शोर मचने पर लोग एकत्र हो गए। युवक से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। ढाल में मौजूद होमगार्ड ने युवती को बचाया। इस बीच युवक वहां से भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक अक्सर उसका पीछा करता है। सीओ पंतनगर तपेश चंद का कहना है कि मामले की जांच कीजा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  तेज बारिश, आंधी और बिजली—उत्तराखंड के लिए अगले सात दिन भारी!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24