उत्तराखण्डक्राइमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में तीन नहीं चार महिलाओं की हुई थी हत्या, मिला एक और शव

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट क्षेत्र के दूरस्थ गांव बुरसम में शुक्रवार तड़के तीन नहीं चार महिलाओं की हत्या की गई है। हत्या आरोपी संतोष राम की पत्नी का शव भी देर रात एक बंद घर से बरामद हुआ है।

बता दें कि संतोष नामक युवक ने पत्नी, पड़ोस के घर में सो रही अपनी ताई, भाभी और बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस को आरोपी की पत्नी चंद्रकला (35 वर्ष) की लाश घटनास्थल से दस मीटर की दूरी पर मिली।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में दर्दनाक हादसा — गहरी खाई में समा गई ट्रैवलर, दो की गई जान, 16 घायल

पुलिस ने प्रथम दृष्टया चौहरे हत्याकांड की वजह आपसी घरेलू विवाद बताया है। गंगोलीहाट से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर बुरुसुम, पट्टी बोकटा गांव में छोलिया नृत्य (कुमाउंनी लोक नृत्य) पेशे से जुड़े शेर राम और मोहन राम का परिवार अगल-बगल रहता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बजे शेर राम की पहली पत्नी हेमंती देवी (68), बहू रमा देवी (25) पत्नी प्रकाश राम और मायके आई हुई विवाहिता बेटी माया (21) निवासी ग्राम डूनी घर के एक ही कमरे में सो रहे थे। जबकि, शेर राम की मूक-बधिर दूसरी पत्नी बसंती देवी दूध दुहने मकान के भूतल पर बनी गोशाला में गई थी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24