उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में दूध के वाहन में आग, चालक की सूझबूझ से बची जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में शनिवार की सुबह बनभूलपुरा के गौला पुल पर एक दूध के पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक दूध बेचकर वापस लौट रहा था जब वाहन में आग लग गई। 

जानकारी के अनुसार, वाहन में मौजूद चालक और एक अन्य व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रहित सर्वोपरि, शिक्षा है परिवर्तन की चाबी: उपराष्ट्रपति

सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थाना पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि चालक के पास 80,000 रुपए कैश भी थे, जो उसने दूध बेचकर कमाए थे, लेकिन आग की लपटों में यह सब जलकर खाक हो गया। 

यह भी पढ़ें -  महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान, आंगनबाड़ी सेवाओं में हुई ऐतिहासिक भर्ती

इस घटना में वाहन में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group