उत्तराखण्डएक्सीडेंटमौतहल्द्वानी

हल्द्वानी में नाले में बहे बच्चे का पांचवें दिन लालकुआं में मिला शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पांच दिन पहले बारिश के दौरान उफनाए शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जयपुर बीसा क्षेत्र सूपी भगवानपुर से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कपड़ों से की है। 

बता दें कि शनि बाजार इंद्रानगर निवासी रिजवान बुधवार बीती 31 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से चीनी खरीदने निकला था। उस रोज काफी बारिश हो रही थी और शनि बाजार से निकला नाला उफान पर था। नाले में गिरते ही रिजवान अपने साथी की नजरों से ओझल हो गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकारी भूमि दुरुपयोग पर  दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

बुधवार से ही उसकी तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ, नगर निगम के करीब तीन दर्जन लोग तलाश में जुटे थे। सभी टीमें दो-दो बार घटनास्थल से लेकर तीनपानी, जयपुर बीसा, गोरा पड़ाव, गौला तक खंगाल चुके थे, लेकिन रिजवान नहीं मिल पाया था। वहीं आज आखिरकार उसका शव जयपुर बीसा के पास मिल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -   शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 16 शिक्षक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group