उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

हल्द्वानी में शनिवार को डायवर्ट रहेगा यातायात, ये है प्लान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नारीमन चौराहा काठगोदाम के समीप खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों की लॉपिंग का कार्य  शनिवार 6 जुलाई को होगा। इसके चलते शनिवार को यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

1-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन शनि बाजार/सिंधी चौराहा / एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा / तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट होकर ताज चौराहा से गोलापुल होते हुए गोलाबाईपास रोड को प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर मलवा गिरने से भारी जाम, राहत कार्य जारी

3-रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4-बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  बिजली गिरने और भारी बारिश का खतरा मंडराया, उत्तराखंड में इस दिन तक अलर्ट

5- रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज /केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोलाबाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 06.07.2024 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक लागू रहेगा

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन में फंसे तीन युवक, प्रशासन ने किया करिश्माई रेस्क्यू!

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24