उत्तराखण्डहल्द्वानी

पेपर लीक मामले में सरकार को घेरने का मौका नहीं गंवा रही कांग्रेस

ख़बर शेयर करें -

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व विधायक सुमित के नेतृत्व में मौन उपवास

हल्द्वानी। पटवारी भर्ती का पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं गंवा रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा सरकार पर जमकर हमला कर रही है। इस क्रम में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्घ पार्क में मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया

। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां हो या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सभी में युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है, उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए के लिए गिरफ्तारियां की जा रही है और कुछ दिन बाद आरोपी जमानत पर छूट रहे हैं यह युवाओं के साथ सरासर धोखा है। यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पेपर भी तैयार किया गया हैं। लिहाजा पीसीएस परीक्षा को भी तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखें तय, जानें कब होगा मतदान

कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का कोई अधिकार नहीं है युवा मुख्यमंत्री कहने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा बिष्ट, जया कर्नाटक, अलका आर्य,नंदन दुर्गापाल, राजेंद्र खनवाल, शशि वर्मा, गोविंद बगड्वाल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ जताया रोष
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24