अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइममौत

बंद पड़े ‌मकान में बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। यहां दिव्यांग बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग का शव बंद घर में पड़ा मिला। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारीरिक रूप से अपंग मूल रूप से विकासखंड लमगड़ा निवासी 80 वर्षीय शेर राम नगर क्षेत्र के ढुंगाधारा मोहल्ले में एक किराये के मकान में अकेले रहते थे। जबकि उनका पुत्र और बहू भी समीप ही किराए के मकान में रहते हैं। बताया जाता है कि दोनों कई दिनों से किसी काम से बाहर गये हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आग से मची अफरा-तफरी

बताया जाता है कि बीते मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुजुर्ग के कमरे से सड़ने गलने की दुर्गंध आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रति‌क्रिया नहीं मिली। इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर बुजुर्ग का सड़ा-गला शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना होगा। इस मामले में कोतवाल अरूण कुमार का कहना है कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार: 179 सड़कें बंद, 7 मजदूर लापता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24