भारी बारिश का असर: इस जिले में 13 और 14 अगस्त को सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय बना हुआ है और लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। राज्य के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और कई जगहों पर मकानों को नुकसान पहुंचा है। उत्तरकाशी का धराली क्षेत्र इस समय आपदा की स्थिति से जूझ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने 13 और 14 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है। यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगा। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
