उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

आपदा पर तुरंत ऐक्शन! PM और अमित शाह ने धामी से ली अपडेट, दिए खास निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हो रही भीषण बारिश और उससे उत्पन्न आपदा की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन से राज्य में राहत और बचाव कार्यों की गति तेज हुई है और प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री स्वयं देहरादून जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राहत सामग्री, सुरक्षित आश्रय, भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अलर्ट मोड पर! बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता, मुर्गी-अंडे बैन

मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है, और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में पूरी तरह जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि पर आसमानी कहर, पहाड़ों से टूटी जिंदगी की डोर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group