उत्तराखण्डजन-मुद्देरामनगर

उत्तराखंड प्रशासन की सख्ती, दो रिसॉर्टों से हटाईं गईं अवैध मजारें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को तहसील रामनगर के ग्राम ढेला और ग्राम ढिकुली स्थित दो रिसॉर्टों में बने अवैध मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के एसएसआई यूनुस खान, एसआई गगनदीप और एसआई सुनील धानिक की मौजूदगी में की गई। प्रशासन को गोपनीय सूचना मिली थी कि इन रिसॉर्टों में धार्मिक स्थलों का अवैध निर्माण किया गया है, जिसमें मजारें शामिल थीं।

यह भी पढ़ें -  करवाचौथ पर पत्नी को तोहफा देने के लिए बुजुर्ग से लूट, आरोपी गिरफ्तार

रिसॉर्ट स्वामी ने प्रशासन को सहयोग दिया और उनके अनुरोध पर संबंधित मजारों को हटाया गया। यह कदम अवैध निर्माणों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की सतत कोशिशों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर और भी कड़ी कदम उठाए जाएंगे ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group