एसओजी की लचर कार्यप्रणाली से आईजी नाराज, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परीक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के एसओजी एवं एनटीएफ के प्रभारी व टीम के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें एसओजी की कार्यप्रणाली ढुलमुलपूर्ण पाई गई।
इस दौरान पाया गया कि विगत 6 माह में एसओजी द्वारा कोई बड़ा खुलासा ( जैसे नौकरी का झांसा देने वाला, अवैध हथियारों की फैक्ट्री, किसी बड़े गैंग पर कार्यवाही, विदेशों में नौकरी का झांसा देने वाले गैंग) नहीं किया गया है। खुद की मुखबिरी / सक्रिय पुलिसिंग से कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। ड्रग्स के मामले काफी कम दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई काफी कम है। रंगदारी करने वालों के पर कार्यवाही शून्य है। रेगुलर क्राइम में एसओजी को इस्तेमाल ना करें एसओजी का प्रयोग बड़ी घटनाओं के लिए ही करें छोटी-छोटी घटनाओं को स्थानीय थाना से संपादित करें।