उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामी नैनीताल की कमान, सिस्टम में दिखेगा असर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल के नव नियुक्त जिलाधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार का निरीक्षण किया और जिले के अधिकारियों के साथ एक प्रारंभिक बैठक भी की।

पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम रयाल ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य फोकस जिले में चालू विकास योजनाओं को गति देना और मानसखंड परियोजना के तहत सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा कराना रहेगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल की माल रोड पर चल रहे ट्रीटमेंट कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उफनते नाले में समा गई बोलेरो! दो की जान बची, एक युवक अब भी लापता

जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं एवं परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि जिले में विकास कार्य पारदर्शी और प्रभावी तरीके से संचालित हो सकें।

पदभार ग्रहण के उपरांत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नए जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एडीएम विवेक राय, एडीएम शैलेन्द्र नेगी, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, एसडीएम नावाजिश खलीक, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार और एसडीएम बी.सी. पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बनेगा सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री धामी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group