उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति दीवान सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे बीते दिन अपनी ई-स्कूटी से पंचायत क्षेत्र में घूम रहे थे और हाल ही में हुए चुनाव में सहयोग देने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक या प्लान्ड साजिश? UKSSSC की परीक्षा पर फिर उठे सवाल, SIT जांच में बड़ा खुलासा

घटना उस वक्त हुई जब दीवान सिंह बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दशहरा उत्सव पर तेज हवा का कहर, रावण परिवार के पुतले धराशायी

57 वर्षीय दीवान सिंह गौलापार के दौलतपुर निवासी थे। उनकी पत्नी गंगा बिष्ट हाल ही में पंचायत चुनाव में बड़े अंतर से बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं। हादसे की खबर से परिवार में शोक का माहौल है और क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले हिंसक संघर्ष

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group